सावधान क्या है?
हेलो दोस्तों स्वागत हैं आपका सावधान वेबसाइट में। सावधान एक हिंदी ब्लॉग है यहाँ पर आपको कंप्यूटर, मोबाइल, टेक न्यूज़, टिप्स एंड ट्रिक्स से जुडी सारी जानकारी मिलेगी। इस साइट के आर्टिकल्स आपको आसानी से समझ आएंगे। यहाँ बहुत ही आसान भाषा में आर्टिकल्स लिखे गए हैं। सावधान साइट के Owner मोहम्मद उवैस हैं और इस साइट के Editor मोहसिन अंसारी हैं। तो चलिये दोस्तों हम इस साइट के ओनर और एडिटर के बारे में बात कर लेते हैं।
सावधान ब्लॉग पर आपको निम्न कैटेगरी से सम्बंधित हिंदी में पोस्ट मिलेंगे-
कृपया फॉलो कीजिये-
Owner के बारे में
मेरा नाम मोहम्मद उवैस है मैं एक प्रोफ़ेशनल ब्लॉगर हूँ और मैं इस फील्ड में 4 साल से काम कर रहा हूँ। मैं एक इंजिनियर हूँ और मैंने 2015 में B.Tech पास किया है। ग्रेजुएशन पूरा होने के बाद मैंने 4 साल एक कंपनी में जॉब भी किया है। जॉब के साथ साथ मैंने यूट्यूब चैनल भी शुरू किया। यूट्यूब पर ही मुझे Blogging के बारे में पता चला उसके बाद मैंने ब्लॉग में एंट्री मारी। आशा करता हु दोस्तों आपको हमारे ये आर्टिकल्स पसंद आएंगे।
Editor के बारे में
मेरा नाम मोहसिन अंसारी है और मैं सावधान साइट का एडिटर हूँ। मैंने 2016 में ग्रेजुएशन पास किया है मैं एक फुल टाइम Youtuber हूँ। मैं 4 साल से यूट्यूब पर टेक Videos बना रहा हूँ। आशा करता हूँ दोस्तों मैं यहाँ भी आपको बहुत अच्छे अच्छे आर्टिकल्स देता रहूँगा।
अगर आपको इस ब्लॉग से जुडी कोई भी जानकारी या सुझाव देना हो तो हमे सीधे इस ईमेल आई डी पर मेल कर सकते हैं।
Email ID: [email protected]