नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका सावधान हिंदी ब्लॉग में। Computer Keyboard Kya Hai? आपने कीबोर्ड का नाम तो सुना ही होगा और इस्तेमाल भी किया होगा। अगर आपने एक कंप्यूटर इस्तेमाल किया है तो कीबोर्ड भी जरूर इस्तेमाल किया होगा। दोस्तों आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा Keyboard Kya Hai? और कीबोर्ड कितने प्रकार के होते हैं? बहुत से लोग कीबोर्ड इस्तेमाल तो करते हैं पर उन्हें कीबोर्ड के बारे में ज्यादा कुछ ज्ञान नहीं होता है लेकिन कुछ लोगों को कीबोर्ड का अच्छा खासा ज्ञान होता है अगर आप भी की बोर्ड के बारे में सब कुछ जानना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए।
आजकल के दौर में कंप्यूटर बहुत ही आवश्यक बन गया है। ज्यादातर काम Online ही हो रहे हैं Computer का आज बहुत महत्व है जब भी कंप्यूटर का नाम आता है तो उसमें उसके Input Devices भी शामिल होते हैं जैसे कि Mouse & Keyboard इत्यादि। आजकल सभी फॉर्म ऑनलाइन ही भरे जाते हैं। बहुत सारे एग्जाम्स में कंप्यूटर टाइपिंग बहुत अनिवार्य होती है। अगर आप कंप्यूटर टाइपिंग सीखना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कीबोर्ड की पूरी जानकारी होना जरूरी है।
कीबोर्ड क्या है? What is Keyboard in Hindi?
कीबोर्ड एक इनपुट डिवाइस है जिसकी सहायता से कंप्यूटर में Command और Text को Enter किया जाता है। कंप्यूटर को Instructions देने के लिए माउस और कीबोर्ड जैसे इनपुट डिवाइस का इस्तेमाल किया जाता है। कीबोर्ड के द्वारा हम कंप्यूटर को आदेश देते हैं कंप्यूटर उस आदेश के अनुसार प्रोसेस करता है।
कीबोर्ड से हम टाइपिंग कर सकते हैं और कीबोर्ड को माउस की तरह भी इस्तेमाल किया जाता है। हिंदी में कीबोर्ड का मतलब “कुंजीपटल” होता है। कीबोर्ड पर बटन छपे हुए होते हैं जिन्हें दबाने पर वही अक्षर आपकी Computer Screen पर आ जाते हैं। कुछ बटन ऐसे भी होते हैं जिनके द्वारा कंप्यूटर को विशेष कमांड दिया जाता है।

ये भी पढ़े-
कीबोर्ड के प्रकार – Types of Keyboard in Hindi
Computer Keyboard के Layout कई प्रकार के उपलब्ध हैं जिन्हें अलग-अलग Region और भाषा के हिसाब से बनाया गया है। कंप्यूटर कीबोर्ड को Layout के हिसाब से दो भागों में बांटा गया है।
- QWERTY Keyboard Layout
- Non-QWERTY Keyboard Layout
1. QWERTY Keyboard Layout
यह सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाला Keyboard Layout है। इसे दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है और इसका नाम इसके पहले 6 Letters के अनुसार रखा गया है “QWERTY” जिसे आप Top Row में देख सकते हैं। इस लेआउट के आधार पर कुछ और भी कीबोर्ड लेआउट उपलब्ध हैं।
- QWERTY
- QWERTZ
- AZERTY
- QZERTY
2. Non-QWERTY Keyboard Layout
जिन कीबोर्ड में QWERTY Layout का इस्तेमाल नहीं किया जाता है उन्हें Non-QWERTY Keyboard कहते हैं। कुछ इस प्रकार इनके Layouts हैं-
कीबोर्ड के सभी बटन की जानकारी- Keyboard Ki Jankari
एक सामान्य कीबोर्ड में कुल 104 KEYS होती हैं तथा इनकी संख्या कीबोर्ड मैन्युफैक्चर और Operating System पर Depend करती है हम सामान्य तौर पर कहते हैं कि एक कीबोर्ड में लगभग 100+ Keys होती हैं।
कीबोर्ड में सभी Key का कार्य अलग-अलग होता है इसीलिए इनको उनके कार्य के आधार पर निम्न 6 भागों में बांटा गया है जो इस प्रकार हैं-
- Function Keys
- Typing Keys
- Control Keys
- Navigation Keys
- Indicator Lights
- Numeric Keypad

1. Function Keys
यह Keys कीबोर्ड में सबसे ऊपर होती हैं और इन्हें कीबोर्ड में F1 से F12 तक लिखा जाता है। इन Keys का उपयोग किसी विशेष कार्य को करने के लिए किया जाता है।
2. Typing Keys
कीबोर्ड में सबसे अधिक Typing Keys का इस्तेमाल होता है Typing Keys में Alphabet और Number दोनों ही शामिल होते हैं इसीलिए इन्हें Alphanumeric Keys भी कहा जाता है। Typing Key में सभी तरह के Symbols तथा Punctuation Mark भी शामिल होते हैं।
3. Control Keys
Control Keys का इस्तेमाल अकेले या किसी अन्य Key के साथ किया जाता है एक सामान्य कीबोर्ड में अधिकतर Ctrl Key, Alt Key, Window Key & Esc Key का उपयोग Control Keys के रूप में किया जाता है इसके अलावा Menu Key, Scroll Key, Pause Break Key & PrtScr Key इत्यादि भी Control Keys में शामिल हैं।
4. Navigation Keys
Navigation Key का उपयोग Document और Web Pages को इधर-उधर करने में किया जाता है Navigation Keys में Arrow Keys, End, Insert, Home, Page Up, Page Down & Delete इत्यादि Keys होती हैं।
5. Indicator Lights
Keyboard में Indicator Lights 3 तरह की होती हैं Num Lock, Scroll Lock & Caps Lock. कीबोर्ड में अगर पहली लाइट “ON” होती है तो इसका अर्थ है कि Numeric Keypad चालू है। अगर कीबोर्ड में दूसरी लाइट “ON” होती है तो इसका मतलब Letter Uppercase चालू है। कंप्यूटर में तीसरी लाइट Scrolling के बारे में संकेत करती है।
6. Numeric Keys
Numeric Keys को हम केलकुलेटर की भी कहते हैं क्योंकि इनका इस्तेमाल Number लिखने में किया जाता है।
कुछ मुख्य Control Key और उनका उपयोग
1. Esc Key
Esc Key का पूरा नाम “Escape Key” है और इसका इस्तेमाल किसी चालू Task को को Cancel करने के लिए किया जाता है।
2. Ctrl Key
इसका उपयोग कीबोर्ड शॉर्टकट में किया जाता है और इसका पूरा नाम “Control Key” है।
3. Alt Key
इस Key का भी इस्तेमाल कीबोर्ड शॉर्टकट में किया जाता है और इसका पूरा नाम “Alter Key” है।
4. Menu Key
Menu Key का इस्तेमाल माउस के Right Click की तरह होता है और यह किसी Selected प्रोग्राम से संबंधित विकल्पों को Open करता है।
5. PrtScr Key
PrtScr Key का इस्तेमाल कंप्यूटर Screen का Screenshots लेने के लिए किया जाता है।
6. Window Key
Window Key का इस्तेमाल Start Menu को Open करने के लिए किया जाता है।
निष्कर्ष
दोस्तों हमने आपको इस आर्टिकल में बताया Computer Keyboard Kya Hai? कीबोर्ड कितने प्रकार के होते हैं, Keyboard Keys का इस्तेमाल, Keybaord Ki Jankari. अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें और अगर आपका कोई भी सवाल या कोई सुझाव हो तो हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं हम आपको जल्द से जल्द उत्तर देने की कोशिश करेंगे।
धन्यवाद दोस्तों!