अगर आप एक व्हाट्सएप यूजर हैं तो आपके लिए यह WhatsApp का नया फीचर बहुत ही ज्यादा लाभदायक होगा। हर किसी को व्हाट्सएप के इस फीचर का बेसब्री से इंतजार था। इस फीचर के बारे में WhatsApp ने अपने Official Blog पर भी बताया है। दोस्तों हम बात कर रहे हैं WhatsApp Payment के बारे में जो इंडिया में भी रिलीज हो चुका है और वह जल्द से जल्द सभी यूज़र्स तक पहुंच जाएगा। दोस्तों अब हम अपने व्हाट्सएप से सिर्फ चैट ही नहीं बल्कि WhatsApp Payment Feature के द्वारा पूरे भारत में किसी को भी पैसे भेज सकते हैं। जैसा कि चैट करना जितना आसान है उतना ही आसान है अब किसी को भी पैसे ट्रांसफर करना है। इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे WhatsApp Pay Kya hai?, WhatsApp Se Payment Kaise Kare? Whatsapp में बैंक अकाउंट कैसे लिंक करते हैं।
NCPI ने व्हाट्सएप को Payment Service शुरू करने की परमिशन दे दी है। WhatsApp Payment 160 बैंक को सपोर्ट करेगा। जैसे आप Google Pay, PhonePe, Amazon Pay & Paytm के द्वारा सीधे अपने बैंक अकाउंट से ही पैसे ट्रांसफर करते हो वैसे ही व्हाट्सएप ने भी यह फीचर Launch किया है। वैसे तो यह फीचर अभी कुछ ही यूजर्स तक पहुंचा है लेकिन धीरे-धीरे सभी लोगों तक यह फीचर पहुंच जाएगा। कुछ यूजर्स को 2018 में ही यह Feature उपलब्ध हो गया था।
Table of Contents
WhatsApp Pay क्या है?

ये भी पढ़े-
WhatsApp में बैंक अकाउंट कैसे लिंक करें?
- सबसे पहले अपने व्हाट्सएप को Open करना है उसके बाद आपको ऊपर तीन डॉट दिखाई देंगे उस पर क्लिक करना है।
- अब आपको कुछ Options खुल जाएंगे वहां पर आपको एक “Payment” का ऑप्शन दिखाई देगा। पेमेंट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- अब आप “Add Payment Method” पर क्लिक करें।
- उसके बाद आपको “Accept and Continue” पर क्लिक करना है।
- अब आपको अपना बैंक नाम Select करना है जिसमें आपका खाता है।
- उसके बाद आपको “Verify Via SMS” के ऊपर क्लिक करना है यह आप के नंबर को वेरीफाई करेगा। यह नंबर आपके बैंक अकाउंट से भी लिंक होना चाहिए।
- अब WhatsApp आपसे यहां कुछ परमिशन मांगता है उन सभी को “Allow” कर दें।
- अब उस मोबाइल नंबर से बैंक में कौन-कौन सा बैंक अकाउंट लिंक है वेरीफाई होने के बाद उस अकाउंट नंबर के Last 4 Digit आपको नजर आएंगे आपको उस पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके सामने “Bank Account Added” लिखकर आ जाएगा आपको “Done” पर क्लिक कर देना है।
- जैसे ही आप “Done” पर क्लिक करेंगे आपको बैंक अकाउंट के एटीएम कार्ड की डिटेल वेरीफाई करने के लिए पूछा जाएगा और यहां पर आपको एक UPI PIN सेट करना होगा जो पैसे ट्रांसफर करते समय पूछा जाएगा।
- आपको अपने एटीएम कार्ड नंबर के Last के 6 Digit Enter करने होंगे और Expiry Date भी Enter करना होगा।
- अब आपके Registered Mobile Number पर एक OTP आएगा आपको उस OTP को “Enter OTP” की जगह पर टाइप कर देना है।
- उसके बाद बाद आपको अपना UPI PIN सेट करना है।
- UPI PIN दो बार Confirm किया जाएगा उसके बाद आपका UPI PIN Successfully Set हो जाएगा।
WhatsApp से Payment कैसे करें? WhatsApp Se Payment Kaise Kare?
- अब आपको नीचे दिए गए Attachment वाले आइकॉन पर क्लिक करना है और उसके बाद “Payment” ऑप्शन में चले जाना है।
- अब आपके सामने पैसे Enter करने का ऑप्शन आ जाएगा यहां पर पैसे Enter कर दीजिए जितना आपको पैसे ट्रांसफर करना है।
- उसके बाद आपसे आपका यूपीआई पिन पूछा जाएगा आपको UPI PIN एंटर करके ओके कर देना है।
- जैसे ही आप ओके कर देंगे पैसा आपके अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पहुंच जाएगा।